blogging लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
blogging लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

how to start a Blog in 2021

In 2020, it’s less difficult than ever to begin a weblog – even in case you are a whole newbie who doesn’t recognize something approximately coding or net design.

With a touch little bit of guidance and the proper tools, you can have your very very own private or expert blog up and jog for much less than 30-minutes.

Writing weblog posts and content material can take a good deal longer, though.

In this step-by-step manual, we’ll stroll you through each part of the manner even as assisting you to keep away from the not unusual place errors new bloggers have a tendency to do.

Sounds good? Then let’s dive in and get started.

The first actual aspect you want to do is pick a subject to your weblog.

Most a hit blogs attention in one aspect. May or not it's food, travel, fitness, fashion, or sincerely approximately your business.

We endorse selecting a subject that you feel obsessed with or fascinated with. It’s even higher while you are a professional at something, this let's you develop your weblog through writing good, great content material to assist others.

Tips for selecting a blog topic:
Are you a professional in something?
Are you obsessed with something?
Are you gaining knowledge of something new and need to write down approximately your process?

Anyone can join up with a loose running a blog web page or platform which includes Blogger.com, WordPress.com, and Tumblr.com



However, in case you are serious approximately running a blog, the loose running a blog platform isn't a manner to go.

There are many cons and disadvantages of loose running a blog service (constrained monetization, customization, and traffic), however maximum importantly – you’ll don't have any manipulation over your weblog.

And in case you need to upgrade, you’ll want to pay greater than you should.

The answer for that is to host your weblog yourself (have a self-hosted weblog).

In that manner, you’ll don't have any boundaries associated with your weblog content  Your weblog will appear greater professional, higher looking, and may step forward later on. Plus, you personal your weblog.

Of course, in case you don’t plan to weblog for a variety of weeks, a loose weblog may make sense. In each different case, we advise the self-hosted route.



शनिवार, 26 जनवरी 2019

blog par custom robots.txt file for seo hindi me

Blogger पर Custom Robot.txt file कैसे Add करे 

Earn money online

किसी भी ब्लॉग के सफल होने के लिए ब्लॉग की performance बढ़िया होनी चाहिए और ब्लॉग की परफॉरमेंस seo पर निर्भर करती हैं और इसके लियर ब्लॉग पर organic traffic आना बहुत जरुरी होता हैं जिसके लिए हम लोग ब्लॉग का Seo अच्छी तरह से करते हैं परतु Seo को बढ़िया और performance को अच्छा करने के लिए ब्लॉग में custom robots.txt फाइल की setting करना बहुत जरुरी हैं जो की ब्लॉग की Performance को improve करती हैं Custom Robots.txt फाइल से आप अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट को रैंक करने में और search engine में ब्लॉग को crowl और index करने में मदद मिलती हैं Custom Robots.txt फाइल किसी पेज को crowl करने और किस post को crowl नहीं करना हैं ये सब Custom Robots.txt file पर निर्भर करता हैं।

तो आइये देखते हैं की custom Robot.txt file को blogger.com में कैसे add करते हैं।


इसके लिए सबसे पहले अपने blogger.com पर sign in करना होगा।
उसके बाद आप setting  पर जाये। जैसे निचे image दी  हैं
custom robots.txt file

उसके बाद search preferences पर click करे जैसे निचे दिखाई image पर हैं। 
custom robots.txt file

उसके बाद नयी window खुलेगी जैसे निचे दिखाई दे रही हैं 

how to add custom robots.txt file on blogger

फिर  आपको ऊपर image  दिखाई दे रहे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से आपको custom robots.txt का option दिखाई उसके सामने Edit पर click करना होगा। फिर आपको नई window देखे देगी जैसे निचे दिख रही हैं। 

how to add custom robots.txt file on blogger

अब आपको इसमें ये codding करनी हैं जैसे निचे दिखाई दे रही हैं। 
how to add custom robots.txt file on blogger

अब इसमें शामे same ऐसे ही codding करनी हैं बस  trick2techtalk.blogspot.com की जगह आपको अपना url या domain का लिंक देना होगा। 

सुझाव :
Custom robots.txt file को ध्यान से और पूरी जानकारी के बाद ही इसकी setting करनी चाहिए क्योकि ब्लॉग को crowl और index करना इसी पर निर्भर करता हैं गलत setting से  ब्लॉग के पोस्ट  block हो सकते हैं google search पर   post rank या search नहीं होंगे। 


सोमवार, 21 जनवरी 2019

how to install responsive tamplate on blogger 2019

ब्लॉगर पर एक रेस्पोंसिव टेम्पलेट कैसे इनस्टॉल  करे 

how to download free template for blogger

Template किसी भी ब्लॉग को बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण टॉपिक हैं किसी भी ब्लॉग को सूंदर और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए टेम्पलेट बहुत उपयोगी हैं हम अब इसी विषय पर बातएंगे की कैसे अपने ब्लॉग पर रेस्पोंसिव template लगाए। 

Template इनस्टॉल करते वक़्त ध्यान रखने वाली बातें 


ब्लॉग  पर template SEO फ्रेंडली होनी चाहिए अर्थात ब्लॉग का template अच्छा और सूंदर के साथ साथ SEO फ्रेंडली  होनी चाहिए 
ब्लॉग का टेम्पलेट की लोडिंग टाइमिंग बहुत काम होनी चाहिए  मतलब जब कोई ब्लॉग सर्च करे तो पेज खुलने में बहुत कम समय लगना चाहिए 
ब्लॉग पर उतनी ही टॉपिक या ऑप्शन  डाले जितनी की आवश्य्कता हो.
जायदा havey थीम का इस्तेमाल न करे

 अब देखते हैं फ्री theme या template अपने ब्लॉग पर कैसे लगाए 

सबसे पहले  google.com पर जाये और उसमे फ्री ब्लोगेर template  डाउनलोड करे
आप इस वेबसाइट पर से फ्री टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं।
link ये हैं  https://gooyaabitemplates.com/

सबसे पहले डाउनलोड की हुई template  को अपलोड अपलोड करने से।
इसके लिए सबसे पहले template डाउनलोड करे।
फिर डाउनलोड की हुई folder पर राइट click करके extract all करना हैं।
फिर तीन file दिखेगी जैसे निचे दिखाई दे रही हैं
free template for blogger 2019

फिर xml की फाइल को notepad में ओपन करे।
और पूरी codding या text को same copy कर ले।
फिर theme blogger.com पर log in करे
फिर theme option पर क्लिक करे
how to download free template for blogger


फिर theme पर क्लिक करके edit html पर click करे। 
उसके बाद आपको निचे वाली window दिखाई देगी। 
free blogger theme setting install kare

इस window पर क्लिक करके select all करके सारा text या codding delete करे। 
और इसमें xml वाली फाइल जो डाउनलोड की थी उसे पेस्ट कर दे.
और उसके बाद ऊपर सेव का button पर click करके सेव कर दे। 
तो आपकी theme या template save होकर आपके ब्लॉग पर एक atractive और resposive theme लग गई हैं जिसे आप अपनी तरीके से customise कर  सकते हैं। 











गुरुवार, 3 जनवरी 2019

Best free platform to create a blog (top three)

ब्लॉग बनाने के लिए  प्लेटफार्म 

Best free platform to create a blog (top three)

 अब ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफॉर्म की आवश्य्कता होगी जहा हम अपना ब्लॉग बना सके ब्लॉग बनाने के लिए Best free platform to create a blog कुछ ऐसे प्लेटफार्म हैं जो मुफ्त और पेड हैं अगर हम बात करे तो फ्री और पेड प्लेटफार्म की तो यदि आप नए ब्लॉगर हैं और ब्लॉग्गिंग सिख रहे हैं तो में आपको फ्री प्लेटफार्म इस्तेमाल करने का सुझाव दूंगा क्योकि नए ब्लॉगर के लिए सबसे पहले सीखना आवश्यक हैं जिसमे टाइम लग जाता हैं ऐसे हैं आप पेड सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो सिखने के लिए फ्री प्लेटफॉर्म क्यों नहीं यदि आपको लगता हैं की आप सिख गए तब आप पेड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्री ब्लॉग भी काफी सफल हुए हैं तो आइये जानते हैं कौन से प्लेटफार्म हैं जहाँ फ्री और पेड ब्लॉग बना सकते हैं।

ब्लॉग बनाने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म :-


  1. blogspot.com:- सबसे पहले प्लेटफार्म आता  blogspot.com  हैं जहाँ आप फ्री मैं ब्लॉग बना सकते हैं फ्री subdomain बना सकते हैं। इसमें आपको कुछ इन्वेस्ट  करने की जरुरत नहीं हैं यहाँ free hosting भी हैं ये google का एक product हैं जो google ने फ्री ब्लॉग्गिंग के लिए उप्लंध कराइ हैं बाद में इसमें आप कस्टम डोमेन भी लगा सकते हैं custom domain वो domain होता हैं जो छोटा होता हैं जैसे www.xyz.com और subdomain में फ्री वेबसाइट का नाम होता हैं जैसे www.xyz.blogstpot.com 
  2.   wordpress.com:- दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफार्म  wordpress.com ये प्लेटफार्म फ्री और पेड दोनों हैं इसमें आपको सब्डोमैन भी मिल जायेगा और custom domain भी ले सकते हैं  ये hosting भी पेड हैं इस प्लेटफार्म में आपको थोड़ी बहुत technical language आना जरुरी हैं जैसे html java css इत्यादि इसमें ऐसे काफी फीचर हैं जो की आपको blogspot पर नहीं मिलेंगे परन्तु वे पेड हैं। सबसे जयादा लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। 
  3. wix.com :- wix.com तीसरा प्लेटफार्म हैं ब्लॉग्गिंग के लिए। इस पर भी website बनाना फ्री हैं परन्तु इसमें भी आपको  subdomain ही मिलेगा जिसमे wix का नाम जुड़ा होगा परतु आप इसमें custom domain खरीद सकते हैं 

निष्कर्ष 


ये तीनो प्लेटफार्म प्रसिद्ध हैं आप लोग यदि ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप इनमे से किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं मेरे हिसाब से blogger.com सबसे बढ़िया प्लेटफार्म हैं शुरुआत करने के लिए इसमें आपको जायदा टेक्निकल जानकारी की जरुरत नहीं हैं।  subdomain और hosting भी फ्री हैं जो दूसरे प्लेटफार्म hosting का चार्ज जरूर लेते हैं यदि आप दूसरे किसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं और भी विकल्प हैं। 

रविवार, 30 दिसंबर 2018

blog ki basic jankari hindi main

ब्लॉग बेसिक बेसिक जानकारी हिंदी में 

blogspot.com

BLOG :- blog एक ऐसा जगह हैं लोग कुछ न कुछ अपने विचार या किसी विषय  लिखते हैं जो की जानकारी से भरी हुई होती हैं एक तरह से हम कह सकते हैं की इंटरनेट पर मिल रही जानकारी blog के या किसी वेबसाइट के माध्यम से  पूरी दुनिया में दी जाये उसे ही blogging कहते हैं
ब्लॉग  artical , picture or video के रूप में blog हो सकता हैं जो की जानकारी से भरी हो।  कुछ लोग लोग  private blog बनाते हैं कुछ public blog बनाते हैं पर दोनों का मकसद लिखना और जानकारी देना ही हैं  इसे ही blog कहते हैं।(Blog Basic Information in English )

BLOGGER:- blogger उसे कहते हैं जो की blogging करता हैं या हम कह सकते हैं की जो कोई website या internet के माध्यम से जानकारी देता हैं उसे ही हम blogger कहते हैं वह किसी विशेष विषय पर artical लिखता  हैं और दुनिया भर में  विचार या जानकारी लोगो को अपने blog के माध्यम  हैं उसे ब्लॉगर कहते हैं। 

BLOG VISITOR:- visitor उसे कहते हैं जो किसी blog or website के माध्यम से जानकारी लेता हैं विजिटर को किसी विषय के बारे में जानकारी लेना चाहता हैं तो वह इंटरनेट पर खोजता हैं और जिस किसी की website or blog  से जानकारी लेता हैं उसे ही visitor कहते हैं। 

USE OF BLOG:- blog लोग अपनी जानकारी को लोगो तक पहुंचने और online earning के लिए करते हैं जो की कमाई का अच्छा साधन समझा जा सकता हैं ये एक ऐसा काम हैं जो कही भी और कभी भी किया जा सकता हैं और की blogging बहुत लोगो के earning का अच्छा साधन बन गई हैं लोग इसका इस्तेमाल करके लाखो की कमाई भी कर रहे हैं इसलिए लोग blog बनाते हैं और लिखते हैं। 

BLOG, BLOGGER, BLOG VISITOR ये तीनो एक दूसरे से बंधे हुए हैं एक की अनुपस्थिति पर ये पूरा चक्र संपन्न नहीं हो सकता हैं इस लिए  blog बनाने के लिए blog और blogger के लिए विजिटर का अहम् हैं बिना एक दूसरे के तीनो पुरे नहीं हो सकते हैं इसलिए इन तीनो को जोड़ जरुरी हैं एक blog को सफल बनाने के लिए। 

BENEFIT OF BLOG:- blog पर अपनी जानकारी साझा करते हैं यानि लेख लिखते हैं और धन कमाते हैं ब्लॉग के जरिये अपना नाम बनाते हैं लोग अपने विचारों को पूरी दुनिया में साझा करते हैं information लेते और देते हैं ब्लॉग के माध्यम से blogging औरो ज्ञान और खुद के ज्ञान को बढ़ाने और धन कमाने का सबसे बढ़िया जरिया हैं।