मंगलवार, 17 अगस्त 2021

रसोई में इस्तेमाल होने वाले जरुरी electronic product

 रसोई में कई तरह के प्रोडक्ट होते हैं जिन्हे हम आपने काम को आसान बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं उसमे कई तरह के बर्तन होते हैं परन्तु  किसी रसोई को स्मार्ट रसोई बनानी हैं तब आपको उसमे कई तरह के गैजेट्स की जरूरत होती हैं जो आपके कार्य को आसान बनाते हैं आज हम उन प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको रसोई को स्मार्ट रसोई बनाते हैं। 

Useful Electronic Product for Kitchen

1.Induction:

जब भी गैस ख़त्म हो जाती हैं और आपको कुछ पकाना हैं तब आप गैस का इंतज़ाम करने में लग जाता हैं और जब तक गैस उप्लंध नहीं होता हैं तब तक आप रसोई में कुछ नहीं पका सकता हैं यदि आपके रसोई में induction हो तब आप बिजली की सहायता से इंडक्शन चलकर खाना बना सकते हैं। 

2.Electric Kettle:

Electric kettle भी काफी उपयोगी एप्लायंस हैं जिसे आपको अपने किचन में जरूर रखना चाहिए यदि आपको meghi बनानी हैं या फिर आपको गर्म पानी करना चाहते हैं तब आप बिना किसी परेशानी के आपको  इस केतली में पानी डालना हैं और अंडे चाय या फिर दाल जैसी चीज़े आप इसमें बना सकते हैं और काम समय में बिना परेशानी के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

3.Mixer Grinder

Mixer Grinder का इस्तेमाल तो हर किचन में होता ही हैं क्योकि इसमें आपका चटनी और जूस तो बना ही सकते हैं साथ में आप कई तरह के मसाले भी पीस सकते हैं और आपने टमाटर प्याज और कई तरह से mixer grinder का इस्तेमाल कर सकते हैं जो हर घर में एक उपयोगी एप्लायंस हैं। 

निष्कर्ष 

किचन हमारे घर का महत्वपूर्ण हिंसा हैं और उसमे कई तरह के एप्लायंस होते हैं पर ऊपर दिए गए electronic प्रोडक्ट का इस्तेमाल ज्यादातर घर में होता हैं और ये सभी किचन के कार्यो में बड़ी भूमिका निभाते हैं।