computer ka password bhool haye kaise reset kare
कभी कभी हमारे कंप्यूटर में पासवर्ड भूल जाते हैं तब हमारे दिमाग में ये आता हैं की computer ka password bhool gaye kaise reset kare या पासवर्ड पता नहीं होता तब हमें पासवर्ड तोड़ने की जरुरत होती हैं जब इसकी जरुरत जब ज्यादा पड़ जाती हैं जब हमे जरुरी काम कंप्यूटर में पड़ता हैं और हमें पासवर्ड नहीं पता होता तब हम कंप्यूटर का पासवर्ड को कैसे रिमूव या रिसेट कर सकते हैं आइये जानते हैं।
कंप्यूटर में पासवर्ड लगा हैं और हम पासवर्ड भूल गए हैं तो हमें काया करना चाहिए इसके इसके लिए हम ये तरीका बताने जा रहे हैं मदद से आप window 7 password भूल जाने पर कैसे उस password को तोड़ सकते हैं जिसके की उस computer मैं राखी file or Data को कंप्यूटर का password तोड़कर देख सकें। (computer main password kaise lagaye)
Window 7 ka password kaise remove kare:-
अब जब आप computer को switch on करते हैं तब पर ऐसी इमेज दिखाई देगी जैसे निचे दी गई हैं।
अब computer के right side मैं power का लाल रंग का botton पर क्लिक करने पर आपको तीन option दिखेंगे
1 Restart
2. Sleep
3. Shut down
आपको restart पर क्लिक करना हैं उसके बाद जब तक निचे दी गई इमेज की तरह विंडो ओपन नहीं होती तब तक उसे switch on या off करना हैं जब आपको निचे दी गई जैसी image दिखाई देगी।
आप आपको इस window मैं दो option दिख रहे हैं पहला Launch startup repair (recomended) or start window normaly आपको पहले ऑप्शन पर lauch startup repair (recomended) पर क्लिक करना हैं।
इस पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दिख रही image दिखेगी।
जब आपकी प्रोसेसिंग ख़त्म हो जाये तब आपसे पूछा जायेगा की आपको कंप्यूटर रिस्टोर करना हैं पर आपको cancel पर क्लिक करना हैं धयान रहे restore पर क्लिक करने पर उड़ जायेगा आपको cancel पर क्लिक करना हैं क्लिक करने के बाद आपको निचे दी image दिखाई देगी। (computer hang hone par kya kare)
यहाँ पर आपको view problem details के आगे को छोटा सा ड्राप डाउन icon दिख रहा हैं उस पर click करना हैं आपको उसमे कोई छेड़ छड़ नहीं करनी drop down के सबसे निचे वाले ऑप्शन में आना हैं जिसमे आपको ये लाइन दिखाई देगी x:\window\system32\en-us\erofllips.txt
आपको इस लाइन के ऊपर click कर देना हैं जैसे ही आप इस लाइन पर click करेंगे तब एक नै विंडो notepad open हो जाएगी जिसमे बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको उनमे से किसी को नहीं छेड़ना हैं आपको इसमें file option पर click करने के बाद open ऑप्शन पर क्लिक करे तब computer का option open कर ले क्लिक करने के बाद आपको निचे दी image दिखाई देगी।
इसके बाद आपको कंप्यूटर में वो drive शो होंगी जो computer में हैं आपको उस ड्राइव करना हैं जिस drive में system 32 ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर आपको केवल txt फाइल दिख रही होगी इसके लिए आपको txt document की जगह all document सेलेक्ट करना हैं जिससे आपको सारी file दिखाई देने लगेगी।
follow these steps :- computer>local disc>window>system 32
अब आपको निचे दिए गए guideline फॉलो करनी हैं
उसके बाद वहां cmd नाम की file होगी उसे copy करके वही past करना हैं।
जो cmd नाम की file copy की हैं वही past करनी हैं उसका नाम cmd copy हो गया होगा ।
आपको इस file का नाम बदल कर cmd copy से utilman करना होगा।
फिर निचे open या cancel का option आपको open नहीं करना cancel करना हैं
फिर erfflp notepad , startup repair , window को close कर देना हैं लास्ट में startup close करना हैं तब आपसे पूछेगा क्या आप computer restart करना चाहते हैं तब आपको yes पर click करे।
जब आपका computer start हो जायेगा तब लेफ्ट साइड में सर्किल होगा उसमे click करना हैं उसमे click करेंगे तब एक काली विंडो ओपन होगी जैसे निचे दिख रही हैं।
फिर उसमे आपको ये command फॉलो करनी हैं
पहले net user name लिख कर enter मरना हैं
फिर आपको कंप्यूटर के यूजर के नाम शो हो जाये
फिर आपको net user के साथ जो यूजर का नाम दिख रहे हैं एडमिन का नाम लिखकर एंटर मरना हैं
एक्साम्प्ले net user xyz * लिखकर enter मरना हैं
फिर वो आपसे पासवर्ड का enter करने को कहेगा तब आप या तो नया पासवर्ड enter कर सकते हैं या password बिना लिखकर छोड़ सकते हैं ध्यान रहे पासवर्ड के बाद enter मरना हैं इससे आपके computer का password remove हो जायेगा। अब इस विंडो को क्लोज कर दे।
अब आप computer को restart करे तब वो आपसे password मांगे बिना open हो जायेगा।