किसी भी ब्लॉग के सफल होने के लिए ब्लॉग की performance बढ़िया होनी चाहिए और ब्लॉग की परफॉरमेंस seo पर निर्भर करती हैं और इसके लियर ब्लॉग पर organic traffic आना बहुत जरुरी होता हैं जिसके लिए हम लोग ब्लॉग का Seo अच्छी तरह से करते हैं परतु Seo को बढ़िया और performance को अच्छा करने के लिए ब्लॉग में custom robots.txt फाइल की setting करना बहुत जरुरी हैं जो की ब्लॉग की Performance को improve करती हैं Custom Robots.txt फाइल से आप अपने ब्लॉग के किसी पोस्ट को रैंक करने में और search engine में ब्लॉग को crowl और index करने में मदद मिलती हैं Custom Robots.txt फाइल किसी पेज को crowl करने और किस post को crowl नहीं करना हैं ये सब Custom Robots.txt file पर निर्भर करता हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने blogger.com पर sign in करना होगा।
उसके बाद आप setting पर जाये। जैसे निचे image दी हैं
तो आइये देखते हैं की custom Robot.txt file को blogger.com में कैसे add करते हैं।
इसके लिए सबसे पहले अपने blogger.com पर sign in करना होगा।
उसके बाद आप setting पर जाये। जैसे निचे image दी हैं
उसके बाद search preferences पर click करे जैसे निचे दिखाई image पर हैं।
उसके बाद नयी window खुलेगी जैसे निचे दिखाई दे रही हैं
फिर आपको ऊपर image दिखाई दे रहे तीन ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से आपको custom robots.txt का option दिखाई उसके सामने Edit पर click करना होगा। फिर आपको नई window देखे देगी जैसे निचे दिख रही हैं।
अब आपको इसमें ये codding करनी हैं जैसे निचे दिखाई दे रही हैं।
अब इसमें शामे same ऐसे ही codding करनी हैं बस trick2techtalk.blogspot.com की जगह आपको अपना url या domain का लिंक देना होगा।
सुझाव :
Custom robots.txt file को ध्यान से और पूरी जानकारी के बाद ही इसकी setting करनी चाहिए क्योकि ब्लॉग को crowl और index करना इसी पर निर्भर करता हैं गलत setting से ब्लॉग के पोस्ट block हो सकते हैं google search पर post rank या search नहीं होंगे।