Website और Blog बना के लिए जरुरी चीज़े
website या blog आज की दुनिया मैं किसी भी बिसिनेस या ब्लॉग पैसे कमाने का और अपने बिसिनेस को बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा अच्छा तरीका हैं वेबसाइट और ब्लॉग आज की दुनिया मैं किसी भी बिसिनेस मैन के लिए वेबसाइट बहुत जरुरी हैं। क्योकि website के जरिये वे काम समय में ज्यादा लोगो तक अपने बिसिनेस को पंहुचा सकता हैं। और ये तो बात हुई website जो बिसिनेस को बढ़ाने के एक जरिया हैं और blogging की बात करे तो online earning और पॉपुलैरिटी पाने के लिए लोग ब्लॉग का निर्माण करते हैं जो की full time और part time blogging के जरिये earn करते हैं वे अपनी बातों को ब्लॉग के माध्यम से (आर्टिकल लिखकर) पूरी दुनिया मैं फलते हैं और लोगो से समर्क में रहते हैं और पॉपुलैरिटी कमाते हैं पर ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए कुछ जरुरी चीज़े की जरुरत हैं जो हम निचे लिखी हुई हैं। essential thing to create a blog in english
ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए आवश्यक चीज़े :-
- website या blogबनाने के लिए कंप्यूटर इंटरनेट कनेक्शन hosting and domain की जरुरत होती हैं जो किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे जरुरी साधन हैं।
- वेबसाइट बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक domain की जरुरत होगी और आपको डोमेन की पहचान होना बहुत जरुरी हैं जैसे domain .com, .org, .in or .info ये domain किस लिए युस होते हैं
- इसके बाद आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का डाटा स्टोर करने के लिए server की जरुरत होगी जो की paid service आप ब्लॉग में शुरुआत कर रहे हैं तो आप blogger.com पर जाकर फ्री subdomain और free hosting ले सकते हैं।
ब्लॉग और वेबसाइट मैं अंतर :
blog और website दोनों में ये अंतर हैं की ब्लॉग किसी एक व्यक्ति अपने आर्टिकल लिखता हैं और अन्य लोग उस आर्टिकल को पढ़कर अपने ज्ञान या जिस बारे में वो जानकारी लेना चाहते हैं वो ब्लॉग के माद्यम से ले सकता हैं जो जी जानकारी साझा करना पहला मकसद होता हैं। जबकि website को लोग अपने business को बढ़ाने यानि के अपने प्रॉफिट को बढ़ाने और प्रोडक्ट या सर्विस को लोगो तक पहुंचने के लिए website का निर्माण करते हैं जिसका मकसद केवल प्रॉफिट बढ़ाने हैं ये वेबसाइट किसी company या organisation की हो सकती हैं
website बनाने के लिए टेक्निकल नॉलेज :-
वेबसाइट बनाने के लिए कुछ टेक्निकल जानकारी का ज्ञान होना आवश्यक हैं जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज html , java, php इत्यादि जो की वेबसाइट बनाने के लिए जरुरी हैं और computer की जानकारी इसमें सर्व प्रथम हैं।
Blog बनाने के लिए टेक्निकल जानकारी :- ब्लॉग बनाने के लिए कुछ बेसिक लैंग्वेज की जानकारी की जरुरत होती हैं और आप बिना coding के भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं blogger.com ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहा बिना coding के ब्लॉग बना सकते हैं।