बुधवार, 26 दिसंबर 2018

SEO क्या कहते हैं SEO दो तरह की होती हैं । ON PAGE SEO full detail in hindi

ON PAGE SEO    किसे कहते हैं 

SEARCH ENGINE OPTIMIZATION

SEO  क्या  कहते हैं SEO मतलब search engin optimaization हैं और google.com, bing.com. yahoo.com ऐसे  search engine हैं  जो काफी जाया पॉपुलर हैं हम कह सकते हैं या search engine टॉप थ्री सर्च इंजन हैं जो पोस्ट को रैंक करते हैं।  search engine optimization  मदद से हम अपने post or content को टॉप search engine पर rank करा सकते हैं जिससे  हमारा blog का पोस्ट search engine पर पहले पेज पर rank कर सके। उहाहरण के लिए जब आप google या किसी search engine पर कुछ टाइप करते हैं उसी से related पोस्ट आपको पहले पेज पर दीखते हैं और उन्ही कंटेंट को ट्रैफिक ज्यादा  मिलता हैं और पोस्ट की रैंक और ट्रैफिक दोनों बढ़ जाते हैं जो की किसी blogger के लिए बहुत जाया important हैं blogging में सफल होने के लिए।( how to create free blog or website on blogspot) 

SEO दो तरह की होती हैं

ON PAGE SEO-: on page seo का मतलब हैं जब हम अपने पोस्ट को लिखते हैं तब हम कुछ technique को प्रयोग करते हैं जिससे हमारे पोस्ट को सभी search engine पर रैंक करे  और पोस्ट पहले पेज पर दिख सके ये हैं tick या कह  सकते  हैं technique हैं। 

  1. TITLE:- अपने ब्लॉग का टाइटल ऐसे रखे जो की सबसे जायदा search किया जाता हो इसके लिए आप keyword research कर सकते हैं और tilte यूनिक  इंटरेस्टिंग हो जिसे रीडर तुरंत खोलकर पड़ने की इच्छा हो। ध्यान रहे की title 65 word  ज्यादा न हो। आपका पोस्ट का TITLE केवल H1 HEADING में होता हैं H1 का दोबारा इस्तेमाल न करे।  
  2. SHORT URL ;- आप जितना छोटा URL ले सकते हैं ले और URL ADRESS ब्लॉग के NICH पर ले ताकि SEARCH ENGINE पर ज्यादा रैंक करे। 
  3. LOW TIME WEBSITE LOADDING:- website का लोडिंग टाइम बहुत कम होना चाहिए ताकि विजिटर का वेबसाइट खोलने में परेशानी न हो और वह दूसरी वेबसाइट पर जम्प कर लेगा और आपकी पोस्ट पर नेगेटिव इफ्फेक्टिवे पड़ेगा। 
  4. USE INTERNAL LINK:- अपने पोस्ट पर इंटरनल LINK का USE जरुरत के हिसाब से करे ताकि  VISITOR आप के जो दूसरे पोस्ट उसी से रिलेटेड आसानी से पद सके।  
  5. USE ALT TAG -: IMAGE को ऑप्टिमाइजेशन करने के लिए ALT TAG का इस्तेमाल करे ताकि आपकी इमेज भी सर्च इंजन पर पहले पेज पर रैंक  करे। 
  6. TIPES TO WRIT A CONTENT:- आप CONTENT को ज्यादा WORD  का इस्तेमाल करे तो बहुत अच्छा हैं  कम से कम 500 word  CONTENT  होना चाहिए और जब CONTENT लिखे तब अपने KEYWORD जो रैंक करने चाहते हैं उसे स्पेशल शो करे उसमे COLOR BOLD और इटैलिस टैग युस कर सकते हैं। कंटेंट में H2 OR H3 HEADING  का इस्तेमाल केवल एक बार करे.
 OFFPAGE SEO :- OFFPAGE SEO वो होता हैं जिसे हम अपने ब्लॉग को दूसरे तरीके से पोस्ट को परमोटे करते हैं  ये कुछ ट्रिक हैं OFFPAGE SEO  की। 
  1. COMMENT ANOTHER POST:- आप टॉपिक से रिलेटेड ब्लॉग सर्च करके  उसमे COMMENT करके अपने ब्लॉग का लिंक छोड़े  आपकी ब्लॉग को बैकलिंक मिलेगा विजिटर उस  लिंक से आपकी पोस्ट पर विजिट करे और ब्लॉग की रैंक बढ़ेगी। 
  2. USE SOCIAL MEDIA:- आप social media पर अपने पोस्ट को शेयर करके भी अपने पोस्ट को रैंक करा सकते  और विजिटर अपने पोस्ट पर ला सकते हैं। 
  3. USE QUESTION ANSWER WEBSITE:- लोग अपने परशान को ऐसी वेबसाइट पर लिखते हैं आप उससे रिलेटेड आंसर दे कर  POST को बैकलिंक प्रोवाइड करा सकते हैं जो यूस्फुल हैं  आपके BLOG के लिए। 
  4. USE BACKLINK TOOLS:- अपने पोस्ट को बैकलिंक देने के लिए आप FREE BACKLINK TOOLS का इस्तेमाल कर सकते हैं जिससे आपके ब्लॉग या वेबसाइट की रैंक ग्रो करने में मदद मिलेगी 
  5. SEARCH ENGINE SUBMISSION:-अपने अपने ब्लॉग या वेबसाइट को सभी SEARCH ENGINE में सब्मिट करे ताकि आपके ब्लॉग पर ORGANIC TRAFFIC बड़े 
तो फ्रेंड्स आप इन कुछ ट्रिक  और तकनीक का इस्तेमाल करके अपने पोस्ट को रैंक करा के ट्रैफिक इनक्रीस करा ककते हैं। 




शनिवार, 22 दिसंबर 2018

computer ka password bhool haye kaise reset kare

computer ka password bhool haye kaise reset kare 

computer ka password bhool haye kaise reset kare

कभी कभी  हमारे कंप्यूटर में पासवर्ड भूल जाते हैं तब हमारे दिमाग में  ये आता हैं की computer ka password bhool gaye kaise reset kare या पासवर्ड पता नहीं होता तब हमें पासवर्ड तोड़ने की जरुरत होती हैं जब इसकी जरुरत जब ज्यादा पड़ जाती हैं जब हमे  जरुरी काम कंप्यूटर  में पड़ता हैं और हमें पासवर्ड नहीं पता होता तब हम कंप्यूटर का पासवर्ड को कैसे रिमूव  या रिसेट  कर सकते हैं आइये जानते हैं।  
कंप्यूटर में पासवर्ड लगा हैं और हम पासवर्ड भूल गए हैं तो हमें काया करना  चाहिए इसके इसके लिए हम ये तरीका बताने जा रहे हैं  मदद से आप window 7 password भूल जाने पर कैसे उस password को तोड़ सकते हैं जिसके की उस computer मैं राखी file or Data को कंप्यूटर का password तोड़कर देख सकें। (computer main password kaise lagaye)

Window 7  ka password kaise remove kare:-

अब जब आप computer को switch on करते हैं तब  पर ऐसी इमेज दिखाई देगी जैसे निचे दी गई हैं। 
computer ka password bhool haye kaise reset kare

अब computer  के right side मैं power का  लाल रंग का botton पर  क्लिक करने पर आपको तीन option दिखेंगे 
1 Restart
2. Sleep
3. Shut down
आपको restart पर क्लिक करना हैं उसके बाद जब तक निचे दी गई इमेज की तरह विंडो ओपन नहीं होती तब तक उसे switch on या off करना हैं जब  आपको निचे दी गई जैसी image दिखाई देगी। 

computer ka password bhool haye kaise reset kare

आप आपको इस window मैं दो option दिख रहे हैं पहला Launch startup repair (recomended) or start window normaly आपको पहले ऑप्शन पर lauch startup repair (recomended) पर क्लिक करना हैं। 
इस पर क्लिक करने के बाद आपको निचे दिख रही image दिखेगी। 

forget window 7 passworde

जब आपकी प्रोसेसिंग ख़त्म हो जाये तब आपसे पूछा जायेगा की आपको कंप्यूटर रिस्टोर करना हैं पर आपको cancel  पर क्लिक करना हैं धयान रहे restore पर क्लिक करने पर  उड़ जायेगा आपको cancel  पर क्लिक करना हैं क्लिक करने के बाद आपको निचे दी image दिखाई देगी। (computer hang hone par kya kare)
forget window 7 passworde

यहाँ पर आपको view problem details के आगे को छोटा सा ड्राप डाउन icon दिख रहा हैं उस पर click करना हैं आपको उसमे कोई छेड़ छड़ नहीं करनी drop down के सबसे निचे वाले ऑप्शन में आना हैं जिसमे आपको ये लाइन दिखाई देगी  x:\window\system32\en-us\erofllips.txt

आपको इस लाइन के ऊपर click कर  देना हैं जैसे ही आप इस लाइन पर click करेंगे तब एक नै विंडो notepad open हो जाएगी जिसमे बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको उनमे से किसी  को नहीं छेड़ना हैं आपको इसमें file option  पर  click  करने के बाद open ऑप्शन पर क्लिक करे तब computer का option open कर ले क्लिक करने के बाद आपको निचे दी image दिखाई देगी। 
forget window 7 passworde

इसके बाद आपको कंप्यूटर में वो drive शो होंगी जो computer में हैं आपको उस ड्राइव  करना हैं जिस drive में system 32 ऑप्शन मिलेगा यहाँ पर आपको केवल txt फाइल दिख रही होगी इसके लिए आपको txt document की जगह all document सेलेक्ट करना हैं जिससे आपको सारी file दिखाई देने लगेगी। 
follow these steps :-  computer>local disc>window>system 32

अब आपको निचे दिए गए guideline फॉलो करनी हैं 
यहाँ पर utilman की file होगी जिसका नाम बदल कर utilman 1 कर देना हैं।
उसके बाद वहां cmd नाम की file होगी उसे copy करके वही past करना हैं।
जो cmd नाम की file copy की हैं वही past करनी हैं उसका नाम cmd copy हो गया होगा ।
आपको इस file का नाम बदल कर cmd copy से utilman करना होगा।
फिर निचे open या cancel का option आपको open नहीं करना cancel करना हैं
फिर erfflp notepad , startup repair , window को close कर देना हैं लास्ट में startup close करना हैं तब आपसे पूछेगा क्या आप computer restart करना चाहते हैं तब आपको yes पर click  करे।
जब आपका computer start हो जायेगा तब   लेफ्ट साइड में सर्किल होगा उसमे click करना हैं उसमे click करेंगे तब एक  काली विंडो ओपन होगी जैसे निचे दिख रही हैं।
फिर उसमे आपको ये command फॉलो करनी हैं
पहले net user name लिख कर enter मरना हैं
फिर आपको कंप्यूटर के यूजर के नाम शो हो जाये
फिर आपको net user के साथ जो यूजर का नाम दिख रहे हैं एडमिन का नाम   लिखकर एंटर मरना हैं
एक्साम्प्ले net user xyz * लिखकर enter मरना हैं
फिर वो आपसे पासवर्ड का enter करने को कहेगा तब आप या तो नया पासवर्ड enter कर सकते हैं या password बिना लिखकर छोड़ सकते हैं ध्यान रहे पासवर्ड के बाद enter मरना हैं  इससे आपके computer का password remove हो जायेगा। अब इस विंडो को क्लोज कर दे।
अब आप computer को restart करे तब वो आपसे password  मांगे बिना open हो जायेगा।









 

बुधवार, 19 दिसंबर 2018

free blog or website kaise banaye blogspot par in hindi

free blog or website kaise banaye blogspot par in hindi

free blog or website kaise banaye blogspot par in hindi

फ्री Blog और website कैसे बनाये और वो भी free blog or website kaise banaye blogspot par
 पर। आज के ज़माने में लोग online earning के बारे में जानने के तरीके ढूंढते हैं और online earning का सबसे बढ़िया और भरोसेमंद तरीका blogging हैं जिसमे online earning का सबसे भरोसे मंद तरीका हैं और ब्लॉग बनाने के लिए आप फ्री में स्टार्ट भी कर सकते हैं ब्लॉग बना आप भी online earning कर सकते हैं और अपना  ब्लॉग फ्री में स्टार्ट कर सकते हैं ऐसे कई platform हैं जहाँ आप फ्री मैं अपना ब्लॉग बना  सकते हैं ये platform हैं। (what is seo important of seo)
३. wix.com 
इन website का इस्तेमाल करके आप अपना free blog बना सकते हैं जो  बिलकुल फ्री में। bloger.com एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जिसमे website  के लिए ज्यादा codding की जानकारी  जरुरत  नहीं हैं इसलिए आज हम आज आसानी से बनने वाले प्लेटफार्म   blogger.com पर blog  और website कैसे बनाते हैं  ये जानेगे।

 Blogspot par free main blog kaise banay step by step full details 

१ bloger और blogspot पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले blogger.com  या blogspot.com पर जाना होगा। 
२ फिर आपको इस website पर जाकर log in करना होगा log in करने के लिए आपको इसमें अपनी gmail id से log करना होगा इसमें emial  id  पासवर्ड डालना होगा जो आपका gmail मैं बना हुआ हैं।
free blog or website kaise banaye blogspot par in hindi

३ जब आप blogger.com पर log in  जाये तब आपको लेफ्ट में new blog नजर आएगा उसमे click कीजिये। 
४ अब वेबसाइट पर एक नई window खुलेगी जो जिसमे आपको मांगी गई details  भरना हैं।
blogging


 सबसे पहले TITLE डालना हैं जिसमे आपको अपने ब्लॉग का नाम डालना हैं। 
दूसरे नंबर पर आपको अपने ब्लॉग के SUBDOMAIN डालना हैं जो यूनिक हो उदाहरड XYX.BLOGSPOT.COM  जो आपको यूनिक लगे और जब तक इसमें ये शो  This blog adress is available न दिखाई दे। 
अब आपको अपनी ब्लॉग के लिए theme पसंद करनी हैं आप  कोई भी theme करके apply  दे। 
अब ये सब भरने के बाद आप create blog पर click करे 

तो आपका ब्लॉग तैयार हैं आप इसमें कंटेंट लिखकर अपना ब्लॉग की शुरुआत कर  सकते हैं। 

Note -: ध्यान रहे की जो  टाइटल में नाम दिया हैं वो  आपके blog का नाम हैं जो आपने adress field में नाम दिया हैं वो आपके website या blog का address हैं जैसे example.blogspot.com  हैं उसमे blogspot.com सब्डोमैन लगा होता हैं। और theme आप अपने ब्लॉग या टॉपिक के हिसाब से पसंद कर सकते हैं।
BLOGGING STRAGITY IN HINDI

रविवार, 16 दिसंबर 2018

apple iphone real or fake check out step by step full details

Apple Iphone Real or Fake check out step by step full details

apple iphone real or fake check out step by step full details

IPHONE मोबाइल दुनिया में सबसे पॉपुलर मोबाइल में से एक हैं हर कोई इस फ़ोन को अपने लिए यूज़ करना चाहता हैं पर इसकी कीमत बहुत ज्यादा होने के कारण इस फ़ोन को लेने में असमर्थ रहते हैं ऐसे में मार्किट में कई नकली APPLE के IPHONE मिल रहे हैं जिनकी किमत काफी काम होती हैं और कई बार कुछ लोग  पुराना आईफोन ले लेते हैं जो की नकली भी हो सकता हैं  ऐसे में कैसे जाने की आपका लिया हुआ IPHONE असली हे या नकली इसको जांच करने के लिए कुछ ऐसे तरीके  हे जिससे आप जान सकते हैं की आपके पास जो IPHONE हैं वो असली हे या नकली।  तो आइये  चलिए जानते हैं कैसे पता करे आईफोन असली हे या नकली। इस तरीके जान सकते हैं apple iphone real or fake check step by step full details
Related Article

first method of the check your Iphone real or not

online iphone original checker

IPHONE असली  हैं या नकली हैं इसे जानने के पहला तरीका हैं आईफोन की  आईफोन की https://checkcoverage.apple.com/ पर जाकर सीरियल नंबर और कॅप्टचा भरकर अंत में कंटिन्यू  में क्लिक करके  जान सकते हैं की आपका आईफोन  असली हैं या नकली। 

next method to know your iphone real or not

iphone emei check online

अपने IPHONE पर  *#06# डाइल करे उसके बाद  आईफोन की डिस्प्ले पर आईफोन का EMEI नंबर शो हो जायेगा और आप उस EMEI नंबर को वेबसाइट पर आई हुई EMEI  नंबर से मैच कर जान सकते हैं की आपका आपका IPHONE असली हैं या नकली 

तो दोस्तों ये तरीके अपना कर आप  ये जान सकते हैं की apple iphone real or fake check out step by step अपने को फ्रॉड होने से बचा सकते हैं क्योकि IPHONE काफी महंगा फ़ोन हैं जिससे सेकंड हैंड लेने से पहले चेक कर लेना ठीक होता हैं इन इस तरह से फ्रॉड से बच सकते हैं 

Tag:- check iphone original serial number, iphone serial number lookup, check iphone fake or real,how to check original iphone 7, how to check iphone original or not, iphone imei check free online, apple iphone warranty check online,  iphone blacklist check, iphone 6, iphonex, iphone staus online


मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

computer me password kaise lagate hai full detail step by step

computer me password kaise lagate hai full detail step by step


आज हम कंप्यूटर में password लगाना सीखेगे computer को सिक्योर रखने के लिए या फिर अपना डाटा को सुरक्षित रखने के लिए हमे अपने computer में password की आवस्यकता पड़ती हैं जो की कंप्यूटर और उसमे रखे important डॉक्यूमेंट को सुरक्षित रखने के लिए जरुरी हैं तो आइये अब देखते हैं कैसे how to create password on your computer full detail step by step . (forget password remove pc password)

computer me password kaise lagate hai full detail step by step
सबसे पहले control panel पर जाये।

computer me password kaise lagate hai full detail step by step
उसके बाद यदि आपका control panel का view type कैटेगरी में convert करे।

how to create password on pc
उसके बाद user account and family safety पर click करे

how to create password on pc
उसके बाद  add or remove user account पर click करे

how to create password on pc
उसके बाद create a new account पर click करे

उसके बाद अपने account का user name type करे 
उसके बाद आप starderd यूजर या एडमिनिस्ट्रेटर  select करे 
अब आपका user name account create  हो गया हैं

how to protect laptop
अब आप उस user name click करे 
अब आप  create a password  click करे
create a password on pc

उसके बाद आप अपनी पसंद का password type करे और उसे दोबारा confirm new password पर type करे
आप इसमें hint डाल सकते हैं याद  रखने के लिए 
अंत में आप create password  पर click करे करे 
 अंत में आपके computer  पर password लग  जायेगा 

तो  computer में password लगाना बहुत जरुरी और आवश्यक हैं ताकि  computer का कोई गलत उपयोग न करे और आपका डाटा  डॉक्यूमेंट सुरक्षित  रहे
Thanks for read this artical


शनिवार, 24 नवंबर 2018

computer hang -: cause and solution full details

 computer hang-: cause and solution full detatols

computer hang -: cause and solution full details

computer का hang  होना एक आम बात हैं  पर जब बात आती  हैं जब हम computer  पर जरुरी काम कर रहे होते हैं तब ये computer hang  जाये तब हमे बुरा लगता हैं और घुसा सा आने लगता हैं आज हम आपको computer hang  होने के कारण और उनके solution देने कोशिश करेंगे 
Related Article
Best Wireless keyboard mouse combo

तो  करे computer hang तो इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे में नीचे बताने जा रहा हु।

1. computer hang होने का मुख्य कारण हैं window update न होना-:
computer की विंडो काफी लम्बे समय से update न की गई हो तो आपका computer hang होने लगता हैं और अपनी कंप्यूटर के जो भी सॉफ्टवेयर है उन्हें टाइम पर अपडेट न करना

2. computer में जायदा डाटा डाल देना -:
हमारे कंप्यूटर में डाटा जरुरत  ज्यादा होना कंप्यूटर हैंग होने का एक कारण हैं कंप्यूटर की C drive को 50 GB तक बनाना चाहिए और C drive को  फुल कर देना हैंग होने का कारण बन जाता हैं।

3 . computer में अनावस्यक software डाल देना -:
कंप्यूटर हम उन software  दाल देते हैं जिनकी हमें जरुरत नहीं हो जिसकी वजह से कंप्यूटर का स्टोरेज भर जाता हैं  कंप्यूटर  हैंग होने लगता हैं.

 4  ads  फ्री सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में install करना -:
कभी कभी  हम ऐसे software इनस्टॉल  हैं   फ्री होते हैं और उनपर company के ads show होते हैं जिसकी वजह से कंप्यूटर हैंग होने लगता हैं।

5. कंप्यूटर के CPU के hardware  में problem  होना -:
कभी कभी कंप्यूटर के hardware में  dust ram में डस्ट होना भी कंप्यूटर  हैंग होने का कारन  सकती हैं

computer hang होने पर क्या करे।

1.  सबसे पहले अपने कंप्यूटर की अनावस्यक फाइल को डिलीट कर देना चाहिए अपने recyle bin का डाटा ब फाइल को डिलीट कर देना चाहिए।

2. कंप्यूटर के Run कमांड देकर temp prefetch  और %temp % फाइल को डिलीट कर देना चाहिए
इसके लिए कंप्यूटर पर Window + R key  करने पर ऊपर दिए गए temp prefetch फाइल को डिलीट कर दे

3. जब कंप्यूटर हैंग हो जाये तब आपको alt + ctrl + delete key एक साथ प्रेस करे तब आपके कंप्यूटर में एक विंडो open होगी उसमे कई option show होंगे उन option में Start Task Manager पर क्लिक  होंगा  उसके बाद application ऑप्शन option  पर क्लिक करे फिर जो एप्लीकेशन not responding दिख रही हैं  करके
End Task पर click करे इस कारन आपके हैंग हो रहे software बंद हो जायेंगे।

4. अपने कंप्यूटर से वो सॉफ्टवेयर को डिलीट करे दे जो जरुरत नहीं हैं और फ्री वाली सॉफ्टवेयर का उसे काम से काम करे और anti virus का इस्तेमाल करे।

 5. अपने कंप्यूटर में डाटा जरुरत  से रखे और कंप्यूटर की Drive C को आधी खली रखने की कोशिश रखे
अंत में computer को restart करे जहा तक हैं आपका computer हैंग होने का solution हो जाएगा।