ब्लॉगर पर एक रेस्पोंसिव टेम्पलेट कैसे इनस्टॉल करे
Template किसी भी ब्लॉग को बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण टॉपिक हैं किसी भी ब्लॉग को सूंदर और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए टेम्पलेट बहुत उपयोगी हैं हम अब इसी विषय पर बातएंगे की कैसे अपने ब्लॉग पर रेस्पोंसिव template लगाए।
Template इनस्टॉल करते वक़्त ध्यान रखने वाली बातें
ब्लॉग पर template SEO फ्रेंडली होनी चाहिए अर्थात ब्लॉग का template अच्छा और सूंदर के साथ साथ SEO फ्रेंडली होनी चाहिए
ब्लॉग का टेम्पलेट की लोडिंग टाइमिंग बहुत काम होनी चाहिए मतलब जब कोई ब्लॉग सर्च करे तो पेज खुलने में बहुत कम समय लगना चाहिए
ब्लॉग पर उतनी ही टॉपिक या ऑप्शन डाले जितनी की आवश्य्कता हो.
जायदा havey थीम का इस्तेमाल न करे
अब देखते हैं फ्री theme या template अपने ब्लॉग पर कैसे लगाए
सबसे पहले google.com पर जाये और उसमे फ्री ब्लोगेर template डाउनलोड करे
आप इस वेबसाइट पर से फ्री टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं।
link ये हैं https://gooyaabitemplates.com/
सबसे पहले डाउनलोड की हुई template को अपलोड अपलोड करने से।
इसके लिए सबसे पहले template डाउनलोड करे।
फिर डाउनलोड की हुई folder पर राइट click करके extract all करना हैं।
फिर तीन file दिखेगी जैसे निचे दिखाई दे रही हैं
फिर xml की फाइल को notepad में ओपन करे।
और पूरी codding या text को same copy कर ले।
फिर theme blogger.com पर log in करे
फिर theme option पर क्लिक करे
आप इस वेबसाइट पर से फ्री टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं।
सबसे पहले डाउनलोड की हुई template को अपलोड अपलोड करने से।
इसके लिए सबसे पहले template डाउनलोड करे।
फिर डाउनलोड की हुई folder पर राइट click करके extract all करना हैं।
फिर तीन file दिखेगी जैसे निचे दिखाई दे रही हैं
फिर xml की फाइल को notepad में ओपन करे।
और पूरी codding या text को same copy कर ले।
फिर theme blogger.com पर log in करे
फिर theme option पर क्लिक करे
फिर theme पर क्लिक करके edit html पर click करे।
उसके बाद आपको निचे वाली window दिखाई देगी।
इस window पर क्लिक करके select all करके सारा text या codding delete करे।
और इसमें xml वाली फाइल जो डाउनलोड की थी उसे पेस्ट कर दे.
और उसके बाद ऊपर सेव का button पर click करके सेव कर दे।
तो आपकी theme या template save होकर आपके ब्लॉग पर एक atractive और resposive theme लग गई हैं जिसे आप अपनी तरीके से customise कर सकते हैं।