सोमवार, 21 जनवरी 2019

how to install responsive tamplate on blogger 2019

ब्लॉगर पर एक रेस्पोंसिव टेम्पलेट कैसे इनस्टॉल  करे 

how to download free template for blogger

Template किसी भी ब्लॉग को बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण टॉपिक हैं किसी भी ब्लॉग को सूंदर और इंटरेस्टिंग बनाने के लिए टेम्पलेट बहुत उपयोगी हैं हम अब इसी विषय पर बातएंगे की कैसे अपने ब्लॉग पर रेस्पोंसिव template लगाए। 

Template इनस्टॉल करते वक़्त ध्यान रखने वाली बातें 


ब्लॉग  पर template SEO फ्रेंडली होनी चाहिए अर्थात ब्लॉग का template अच्छा और सूंदर के साथ साथ SEO फ्रेंडली  होनी चाहिए 
ब्लॉग का टेम्पलेट की लोडिंग टाइमिंग बहुत काम होनी चाहिए  मतलब जब कोई ब्लॉग सर्च करे तो पेज खुलने में बहुत कम समय लगना चाहिए 
ब्लॉग पर उतनी ही टॉपिक या ऑप्शन  डाले जितनी की आवश्य्कता हो.
जायदा havey थीम का इस्तेमाल न करे

 अब देखते हैं फ्री theme या template अपने ब्लॉग पर कैसे लगाए 

सबसे पहले  google.com पर जाये और उसमे फ्री ब्लोगेर template  डाउनलोड करे
आप इस वेबसाइट पर से फ्री टेम्पलेट डाउनलोड कर सकते हैं।
link ये हैं  https://gooyaabitemplates.com/

सबसे पहले डाउनलोड की हुई template  को अपलोड अपलोड करने से।
इसके लिए सबसे पहले template डाउनलोड करे।
फिर डाउनलोड की हुई folder पर राइट click करके extract all करना हैं।
फिर तीन file दिखेगी जैसे निचे दिखाई दे रही हैं
free template for blogger 2019

फिर xml की फाइल को notepad में ओपन करे।
और पूरी codding या text को same copy कर ले।
फिर theme blogger.com पर log in करे
फिर theme option पर क्लिक करे
how to download free template for blogger


फिर theme पर क्लिक करके edit html पर click करे। 
उसके बाद आपको निचे वाली window दिखाई देगी। 
free blogger theme setting install kare

इस window पर क्लिक करके select all करके सारा text या codding delete करे। 
और इसमें xml वाली फाइल जो डाउनलोड की थी उसे पेस्ट कर दे.
और उसके बाद ऊपर सेव का button पर click करके सेव कर दे। 
तो आपकी theme या template save होकर आपके ब्लॉग पर एक atractive और resposive theme लग गई हैं जिसे आप अपनी तरीके से customise कर  सकते हैं। 











शनिवार, 12 जनवरी 2019

Best online earning method top 5 full in hindi

ऑनलाइन पैसे कमाने के बेस्ट तरीके हिंदी में :-

online earning

online jobs from home without investment पैसे कमाने का सबसे बेहतरीन तरीका नौकरी या फिर बिज़नेस  होता हैं परतु आज इंडिया digital india होने जा रहा हैं जिसमे पैसे कमाने के लिए लोग ऑनलाइन या फिर कह सकते हैं की इंटरनेट से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जिससे आप पैसे कमा सकते हैं जैसे सर्वे एप्लीकेशन भरना , या फिर कोई गेम खेल कर एप्लीकेशन से पैसे कामना होता हैं पर ये तरीके से पैसे कामना इतना उपयोगी नहीं हैं इससे पैसे मिलते भी हैं नहीं भी।  परन्तु आप इन एप्लीकेशन से ज्यादा पैसा नहीं कमा सकते और ही ये विस्वस्नीय हैं परतु ऑनलाइन पैसे कमाने के और भी तरीके हैं जो की एअर्निंग के अच्छे साधन हो सकते हैं परतु ये तरीको को आप online earning  का साधन बना सकते हों लोग कई तरीके से ऑनलाइन एअर्निंग कर रहे हैं जिसमे वे कई हजारो से लाखो तक कमा रहे हैं। परन्तु ये काम आप के रूप में पार्ट टाइम कर सकते हैं यदि आपके पास कुछ खली समय हो तब। क्योकि आज के ज़माने मैं हर इंसान पैसे कमाने के तरीके धुदता रहता हैं और आप कुछ समय देकर online earning  कर सकते हैं। 


Best online earning method top 5 full in hindi

  1. Blogging :- Blogging online earning  का बेस्ट और विस्वस्नीय तरीका हैं और कई लोग इस तरीके का इस्तेमाल करके लोग ऑनलाइन एअर्निंग कर रहे हैं।  कई ऐसे ब्लॉगर हैं जो की ब्लॉग्गिंग से लाखो रुपए तक कमा रहे हैं हर्ष अग्रवाल इनमे से एक हैं जो ब्लॉग्गिंग से लाखो तक कमा रहे हैं  और इसमें आपको एक ब्लॉग बनाना होता हैं और उसमे किसी भी टॉपिक पर जिसमे आपको जानकारी हो उसके बारे में लिखना होता हैं और गूगल अद्सेंसे के अड़ लगाकर पैसे कमा सकते हैं इसमें आपको कुछ तकनीक सीखनी पड़ती हैं जो आप इंटरनेट पर भी सिख सकते हो। 
  2. Youtube :-youtube online earning  के लिए दूसरा ऑप्शन हैं इसमें भी आपको जिसमे आप को अच्छे से जानकारी हैं आप उस टॉपिक पर वीडियो बना सकते हों और उसमे भी गूगल अद्सेंसे की एड्स चलती हैं और  गूगल आपको उस एड्स को दिखने के पैसे देता हैं इसमें भी टाइम लगता हैं इसमें एअर्निंग होने में यदि आपका चैनल हिट्स हो जाये तब ये आपके व्यूअर और आप यूट्यूब पर क्या सीखा रहे हैं उस  पर डिपेंड करता हैं। 
  3. Affiliate Marketing :- online earning  का तीसरा तरीका एफिलिएट मार्केटिंग हैं इसमें आपको किसी वेबसाइट जैसे अमेज़न फ्लिकार्ट स्नैपडील जैसी ऑनलाइन कंपनी का प्रोडक्ट बिकवाकर कमिशन कमा सकते हो आप ब्लॉग के माध्यम से किसी भी ब्रॉडक्ट के बारे मैं अच्छी या उस प्रोडक्ट की पूरी जानकारी ब्लॉग के माध्यम से दे सकते हैं और तब आपके लिंक के द्वारा जब कोई प्रोडक्ट खरीदेगा तब आपको इसके लिए प्रोडक्ट  पर कमिशन मिलता हैं जो की ऑनलाइन एअर्निंग का एक अच्छा साधन हो सकता हैं। 
  4. Online Selling :- ये तरीका online earning  का एक और सबसे अच्छा साधन हैं ऑनलाइन सेल्लिंग जिसमे आपको अपने प्रोडक्ट को amazon flipkart snapdeal पर ऑनलाइन सेल करने होते हैं जिससे आप अधिक क्वांटिटी में प्रोडक्ट सेल कर पते हैं जिससे आपकी एअर्निंग होती हैं आज इंडिया digital india हो रहा हैं और लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीद रहे हैं जो की आने वाले समय के लिए अच्छा बताया जा  रहा हैं। 
  5. और आप ऑनलाइन एअर्निंग के लिए कुछ वेबसाइट हैं जहा आप ऑनलाइन एअर्निंग कर सकते हैं। Fivver.com , 2captcha.com , upwork.com , freelance.com ये वेबसाइट हैं जो online earning  का साधन  हैं जिसकी जानकारी आप इनकी वेबसाइट पर youtube से ले सकता हों। 

निष्कर्ष 

ऊपर दिए गए सभी तरीके ऑनलाइन एअर्निंग का बेस्ट ट्रैरिके हैं जिससे आप जरूर एअर्निंग कर सकते हैं परतु online earning  के बारे मैं पूरी जानकारी  और समय लगता हैं इसलिये सीखना और ब्लॉगिंग के बारे में जानना बहुत जरुरी हैं। 

गुरुवार, 3 जनवरी 2019

Best free platform to create a blog (top three)

ब्लॉग बनाने के लिए  प्लेटफार्म 

Best free platform to create a blog (top three)

 अब ब्लॉग बनाने के लिए प्लेटफॉर्म की आवश्य्कता होगी जहा हम अपना ब्लॉग बना सके ब्लॉग बनाने के लिए Best free platform to create a blog कुछ ऐसे प्लेटफार्म हैं जो मुफ्त और पेड हैं अगर हम बात करे तो फ्री और पेड प्लेटफार्म की तो यदि आप नए ब्लॉगर हैं और ब्लॉग्गिंग सिख रहे हैं तो में आपको फ्री प्लेटफार्म इस्तेमाल करने का सुझाव दूंगा क्योकि नए ब्लॉगर के लिए सबसे पहले सीखना आवश्यक हैं जिसमे टाइम लग जाता हैं ऐसे हैं आप पेड सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो सिखने के लिए फ्री प्लेटफॉर्म क्यों नहीं यदि आपको लगता हैं की आप सिख गए तब आप पेड सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं और फ्री ब्लॉग भी काफी सफल हुए हैं तो आइये जानते हैं कौन से प्लेटफार्म हैं जहाँ फ्री और पेड ब्लॉग बना सकते हैं।

ब्लॉग बनाने के लिए सबसे बढ़िया प्लेटफार्म :-


  1. blogspot.com:- सबसे पहले प्लेटफार्म आता  blogspot.com  हैं जहाँ आप फ्री मैं ब्लॉग बना सकते हैं फ्री subdomain बना सकते हैं। इसमें आपको कुछ इन्वेस्ट  करने की जरुरत नहीं हैं यहाँ free hosting भी हैं ये google का एक product हैं जो google ने फ्री ब्लॉग्गिंग के लिए उप्लंध कराइ हैं बाद में इसमें आप कस्टम डोमेन भी लगा सकते हैं custom domain वो domain होता हैं जो छोटा होता हैं जैसे www.xyz.com और subdomain में फ्री वेबसाइट का नाम होता हैं जैसे www.xyz.blogstpot.com 
  2.   wordpress.com:- दूसरा सबसे बड़ा प्लेटफार्म  wordpress.com ये प्लेटफार्म फ्री और पेड दोनों हैं इसमें आपको सब्डोमैन भी मिल जायेगा और custom domain भी ले सकते हैं  ये hosting भी पेड हैं इस प्लेटफार्म में आपको थोड़ी बहुत technical language आना जरुरी हैं जैसे html java css इत्यादि इसमें ऐसे काफी फीचर हैं जो की आपको blogspot पर नहीं मिलेंगे परन्तु वे पेड हैं। सबसे जयादा लोग इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करते हैं। 
  3. wix.com :- wix.com तीसरा प्लेटफार्म हैं ब्लॉग्गिंग के लिए। इस पर भी website बनाना फ्री हैं परन्तु इसमें भी आपको  subdomain ही मिलेगा जिसमे wix का नाम जुड़ा होगा परतु आप इसमें custom domain खरीद सकते हैं 

निष्कर्ष 


ये तीनो प्लेटफार्म प्रसिद्ध हैं आप लोग यदि ब्लॉग बनाना चाहते हैं तो आप इनमे से किसी भी प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर सकते हैं मेरे हिसाब से blogger.com सबसे बढ़िया प्लेटफार्म हैं शुरुआत करने के लिए इसमें आपको जायदा टेक्निकल जानकारी की जरुरत नहीं हैं।  subdomain और hosting भी फ्री हैं जो दूसरे प्लेटफार्म hosting का चार्ज जरूर लेते हैं यदि आप दूसरे किसी प्लेटफार्म का इस्तेमाल करना चाहते हैं और भी विकल्प हैं। 

मंगलवार, 1 जनवरी 2019

Website ya blog Banane ke liye jaruri chize

Website और Blog बना के लिए जरुरी चीज़े

how to create a blog
 

website या blog आज की दुनिया मैं किसी भी बिसिनेस या ब्लॉग पैसे कमाने का और अपने बिसिनेस को बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा अच्छा तरीका हैं वेबसाइट और ब्लॉग आज की दुनिया मैं किसी भी बिसिनेस मैन के लिए वेबसाइट बहुत जरुरी हैं।  क्योकि website के जरिये वे काम समय में ज्यादा लोगो तक अपने बिसिनेस को पंहुचा सकता हैं। और ये तो बात हुई website जो बिसिनेस को बढ़ाने के एक जरिया हैं और blogging की बात करे तो online earning और पॉपुलैरिटी पाने के लिए लोग ब्लॉग का निर्माण करते हैं जो की full time और part time blogging के जरिये earn करते हैं वे अपनी बातों को ब्लॉग के माध्यम से (आर्टिकल लिखकर) पूरी दुनिया मैं फलते हैं और लोगो से समर्क में रहते हैं और पॉपुलैरिटी कमाते हैं पर ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए कुछ जरुरी चीज़े की जरुरत हैं जो हम निचे लिखी हुई हैं। essential thing to create a blog in english

ब्लॉग और वेबसाइट बनाने  के लिए आवश्यक चीज़े :-

  1. website या blogबनाने के लिए कंप्यूटर इंटरनेट कनेक्शन hosting and domain  की जरुरत होती हैं जो किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के लिए सबसे जरुरी साधन हैं। 
  2. वेबसाइट  बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक domain की जरुरत होगी और आपको डोमेन की पहचान होना बहुत  जरुरी हैं जैसे domain .com, .org, .in or .info ये domain किस लिए युस होते हैं 
  3. इसके बाद आपको अपने ब्लॉग या वेबसाइट का डाटा स्टोर करने के लिए server की जरुरत होगी जो की paid  service  आप ब्लॉग  में शुरुआत कर रहे हैं तो आप blogger.com पर जाकर फ्री subdomain और free hosting ले सकते हैं। 

ब्लॉग और वेबसाइट मैं अंतर :

blog और website दोनों में ये अंतर हैं की ब्लॉग किसी एक व्यक्ति अपने आर्टिकल लिखता हैं और अन्य लोग उस आर्टिकल को पढ़कर अपने ज्ञान या जिस बारे में वो  जानकारी लेना चाहते हैं वो ब्लॉग के माद्यम से ले सकता हैं जो जी जानकारी साझा करना पहला मकसद होता हैं। जबकि website को लोग अपने business को बढ़ाने यानि के अपने प्रॉफिट को बढ़ाने और प्रोडक्ट या सर्विस को लोगो तक पहुंचने के लिए website का निर्माण करते हैं जिसका मकसद केवल प्रॉफिट बढ़ाने हैं ये वेबसाइट किसी company या organisation की हो सकती हैं 

website बनाने के लिए टेक्निकल नॉलेज :-

 वेबसाइट बनाने के लिए कुछ टेक्निकल जानकारी का ज्ञान होना आवश्यक हैं जैसे प्रोग्रामिंग लैंग्वेज html , java, php इत्यादि जो की वेबसाइट बनाने के लिए जरुरी हैं और computer की जानकारी इसमें सर्व प्रथम हैं। 

Blog बनाने के लिए टेक्निकल जानकारी :- ब्लॉग बनाने के लिए कुछ बेसिक लैंग्वेज की जानकारी की जरुरत होती हैं और आप बिना coding के भी अपना ब्लॉग बना सकते हैं blogger.com ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहा बिना coding के ब्लॉग बना सकते हैं। 

रविवार, 30 दिसंबर 2018

blog ki basic jankari hindi main

ब्लॉग बेसिक बेसिक जानकारी हिंदी में 

blogspot.com

BLOG :- blog एक ऐसा जगह हैं लोग कुछ न कुछ अपने विचार या किसी विषय  लिखते हैं जो की जानकारी से भरी हुई होती हैं एक तरह से हम कह सकते हैं की इंटरनेट पर मिल रही जानकारी blog के या किसी वेबसाइट के माध्यम से  पूरी दुनिया में दी जाये उसे ही blogging कहते हैं
ब्लॉग  artical , picture or video के रूप में blog हो सकता हैं जो की जानकारी से भरी हो।  कुछ लोग लोग  private blog बनाते हैं कुछ public blog बनाते हैं पर दोनों का मकसद लिखना और जानकारी देना ही हैं  इसे ही blog कहते हैं।(Blog Basic Information in English )

BLOGGER:- blogger उसे कहते हैं जो की blogging करता हैं या हम कह सकते हैं की जो कोई website या internet के माध्यम से जानकारी देता हैं उसे ही हम blogger कहते हैं वह किसी विशेष विषय पर artical लिखता  हैं और दुनिया भर में  विचार या जानकारी लोगो को अपने blog के माध्यम  हैं उसे ब्लॉगर कहते हैं। 

BLOG VISITOR:- visitor उसे कहते हैं जो किसी blog or website के माध्यम से जानकारी लेता हैं विजिटर को किसी विषय के बारे में जानकारी लेना चाहता हैं तो वह इंटरनेट पर खोजता हैं और जिस किसी की website or blog  से जानकारी लेता हैं उसे ही visitor कहते हैं। 

USE OF BLOG:- blog लोग अपनी जानकारी को लोगो तक पहुंचने और online earning के लिए करते हैं जो की कमाई का अच्छा साधन समझा जा सकता हैं ये एक ऐसा काम हैं जो कही भी और कभी भी किया जा सकता हैं और की blogging बहुत लोगो के earning का अच्छा साधन बन गई हैं लोग इसका इस्तेमाल करके लाखो की कमाई भी कर रहे हैं इसलिए लोग blog बनाते हैं और लिखते हैं। 

BLOG, BLOGGER, BLOG VISITOR ये तीनो एक दूसरे से बंधे हुए हैं एक की अनुपस्थिति पर ये पूरा चक्र संपन्न नहीं हो सकता हैं इस लिए  blog बनाने के लिए blog और blogger के लिए विजिटर का अहम् हैं बिना एक दूसरे के तीनो पुरे नहीं हो सकते हैं इसलिए इन तीनो को जोड़ जरुरी हैं एक blog को सफल बनाने के लिए। 

BENEFIT OF BLOG:- blog पर अपनी जानकारी साझा करते हैं यानि लेख लिखते हैं और धन कमाते हैं ब्लॉग के जरिये अपना नाम बनाते हैं लोग अपने विचारों को पूरी दुनिया में साझा करते हैं information लेते और देते हैं ब्लॉग के माध्यम से blogging औरो ज्ञान और खुद के ज्ञान को बढ़ाने और धन कमाने का सबसे बढ़िया जरिया हैं। 

गुरुवार, 27 दिसंबर 2018

Ads network to earn money without adsense

Best ads networks for new blogger with fast aprove

How to Earn online money without adsense

Blog लिखने का सबसे  ज्यादा लोग blog earning करने के लिए बनाते हैं और सोचते हैं की (how to earn online money by bloggibg without adsense)
Best ads networks for new blogger with fast approve और online earning का सबसे अच्छा और भरोसे में तरीका हैं online earning का।  पर google adsense और media.net जैसे बड़े ads network पर अप्रूवल मिलना थोड़ा मुश्किल होता हैं क्योकि इन network पर approval  के लिए traffic ज्यादा चाहिए जो नए ब्लॉगर के लिए traffic आना वो भी organic traffic मुश्किल होता हैं तो आज हम आपको उन ads networks के बारे में बताना जा रहा हूँ जो की नए blogger के लिए सबसे बढ़िया ads networks हैं और जहा ज्यादा traffic की जरुरत नहीं होती और  approval आसानी से मिल जाता हैं।(how to create free blog on blogspot)

पांच ads network नए ब्लॉगर के लिए जल्द approvel मिलता हैं। 


POPADS :- POPADS नेटवोर्क एक ऐसा नेटवर्क हैं जो की फ़ास्ट लगभग  24 घंटे में  अप्प्रोवेल मिल जाता हैं और ट्रैफिक की डिमांड नहीं होती  और सबसे ज्यादा CPM रेट हैं इसमें POP-UP WINDOW के माध्यम से ADVERSISE होता हैं। (how to create account on popads)

payment method:- paypal, payoneer only



Revenue Hit:- एक ऐसा ads network हैं जहा न तो cpm न ही cpc रेट मिलता हैं यहाँ केवल click to action रेट मिलता हैं जिसमे विजिटर blog के ads पर click करके अपना नाम या email id submit करता हैं तब उस  information  का रेट मिलता हैं  publisher को। परन्तु इसका click per action रेट  हैं जो लगभग 10$ per action तक मिलता हैं। जो बहुत ज्यादा हैं। 



payment method :-paypal, payoneer , bank transfer ,



Propellerads:- ये ads network सबसे ज्यादा cpm रेट हैं ये लगभग 1$ to 4$ तक देता हैं 1000 impression के जो की new ब्लॉगर के लिए बहुत अच्छा एअर्निंग सोर्स हो सकता हैं इसमें ads की कभी formate में होता हैं जो की नई ब्लॉग के लिए earning का अच्छा source  बन सकता हैं। 



payment method :- payoneer , webmoneyZ 


Biterviser :-ads network काफी पुराना ads network हैं जिसमे display banner , slider , smartlink , etc formate ads हैं  जो की new blogger  के लिए काफी अच्छा एड्स नेटवर्क हैं 



payment method :- paypal , bitcoin , fire trasfer  etc 


Infolink -: ये एड्स नेटवर्क बहुत trusted ads network हैं जो की जिस पर कई तरह के ads format उपलब्ध हैं 
इस एड्स नेटव्रक पर text ads formate काफी लोकप्रिय हैं और इसमें भी आसानी से approval मिल जाता हैं

payment method :-paypal , e-check 


तो ये ads network  Best ads networks for new blogger with fast approve online earning without adsense अंत में ये ads network का इस्तेमाल नए ब्लॉगर कर सकते हैं अपने blog को monitize करने के लिए इन सबमे एक payment का तरीका जो की paypal हैं एक जैसा हैं  हैं जो की ट्रैफिक की डिमांड नहीं और लगभग लगभग दो तीन दिन में अप्रूवल मिल जाता हैं।